India vs West Indies: Kuldeep Yadav reaction after taking hattrick in second ODI. Wrist spinner Kuldeep Yadav on Wednesday became the first India player to claim two hat-tricks in international cricket, joining an elite band that includes pace legend Wasim Akram. He achieved the feat during the second one-day International against the West Indies.It has been a perfect day for me taking a second hat-trick in ODIs. Still can't find words to describe the feeling Kuldeep said. It has been tough for me in the last 4-5 months. I have worked hard and been bowling well it was a very satisfying performance.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में विराट सेना ने चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की हैट्रिक के दम पर 107 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है और कटक में होने वाला सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी अपने नाम सीरीज करेगी। एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गये इस मैच में कुलदीप यादव ने तीन गेंदों में 3 विकेट लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बन गये हैं..वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि उनके लिए इस अनुभव को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
#INDvsWIODI #KuldeepYadav #KuldeepYadavHattrick